WhatsApp Icon

किछौछा उर्स व मेला में भारी सुरक्षा का इंतेज़ाम – डीएम एसपी कर रहे हैं निगरानी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टांडा तहसील परिक्षेत्र व बसखारी थानाक्षेत्र में स्थित विश्व विख्यात दरगाह किछौछा में 638वां वार्षिक उर्स व मेला शांतिपूर्ण ढंग से कड़ी सुरक्षा निगरानी में जारी है।

रविवार को उर्स का सबसे खास दिन है इसलिए रविवार को देश के कोने कोने से आए लाखों की संख्या में आये श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोग भी उर्स में शामिल होंगे जिससे भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।
वार्षिक उर्स व मेला के दौरान इस बाद अत्याधिक पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। आधा दर्जन स्टेटिक मजिस्ट की निगरानी में चलने वाला उर्स व मेला की निगरानी स्वत जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ कर रहे हैं। मेला परिक्षेत्र में 48 सरकारी सीसीटीवी कैमरा के अलावा सैकड़ों खानकाहों का कैमरा व ड्रोन कैमरा से निगरानी कर रहा है। मेला में टांडा एसडीएम मोहनलाल गुप्ता व एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय सहित सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य, सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह व सीओ भीटी सुरेश नाथ तिवारी लगातार भ्रमणशील हैं।

बसखारी थानाध्यक्ष सन्त कुमार सिंह के अलावा 07 अन्य थानों के प्रभारी भी मेला क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। उर्स व मेला को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जनपद के विभिन थानों सहित सुल्तानपुर, बाराबंकी व अमेठी की लगभग 1000 पुलिस बल के अलावा एक कंपनी पीएसी बल, अतरिक्त ट्रैफिक पुलिस, फायर कर्मियों की कई टीमों को भी लगाया गया है। आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए आधा दर्जन से अधिक अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है एवं कई स्थानों पर मेडिकल शिविर सहित नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय में अस्थाई अस्पताल भी बनाया गया है।
स्थानीय लोगों सहित जायरीनों। ने भी बताया कि इस बार सुरक्षा का अत्यधिक प्रबन्ध किया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यबस्था के लिए दरगाह किछौछा से जुड़े स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान की सराहना किया है।

अन्य खबर

टांडा में बाढ़ प्रभावित 250 परिवारों में प्रशासन ने वितरित किया राशन किट

टांडा में विश्वकर्मा जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

जमीयतुल उलेमा की जिला कमेटी का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न – बधाइयों का दौर जारी

error: Content is protected !!