अम्बेडकरनगर: औद्योगिक नगरी टांडा क्षेत्र के मोहल्ला कस्बा निवासी श्रीराम गुप्ता के पुत्र कोनल गुप्ता तथा काजीपुरा निवासी अम्बरीष कुमार के पुत्री सृष्टि साहू का स्काउट गाइड में राज्य पुरस्कार हेतु चयन हुआ है जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का लहर दौड़ गई।
बताते चलेंकि कोनल गुप्ता ने नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय आदर्श जनता इंटर कॉलेज से स्काउटिंग की शुरुवात कर बी पी स्काउट दल स्वतंत्र से राज्य पुरस्कार तथा सृष्टि साहू ने जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम को एक रूप रेखा देना वाला विद्यालय मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कालेज से स्काउटिंग की शुरुआत कर राज्य पुरस्कार के इस सफ़र को तय किया। कोनल गुप्ता ने इसका श्रेय अपने स्काउट मास्टर नौशाद अली सिद्दीकी, मोहम्मद आरिफ खान बादल विश्वकर्मा और पवन चौरसिया को तथा सृष्टि साहू ने निशात फातमा सिद्दीकी और शिवांगी जायसवाल को दिया।स्काउट मास्टर मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि जल्द ही ये दोनों लोग महामहिम राज्यपाल से राजभवन में सम्मानित होंगे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह, जिला मुख्यायुक्त तारा वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य राम तीरथ विश्वकर्मा, आदर्श जनता के प्रधानाचार्य दिनेश यादव, आर्य कन्या की प्रधानाचार्या शशिकला वर्मा, जिला स्काउट एमस्टर रवींद्र कुमार, जिला व्यायाम शिक्षिका सुश्री किरन कुंदी, प्रवक्ता राकेश वर्मा, रवि प्रकाश चौधरी, ट्रेनिंग काउंसलर गाइड श्रद्धा शर्मा व आरती यादव ने बधाई दिया है।