WhatsApp Icon

आबकारी सिपाही पर हमला कर वर्दी फाड़ने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली पुलिस ने आबकारी आरक्षी पर हमला कर वर्दी फाड़ने एवं सरकारी कार्यों में भय दिखा कर बाधा उत्त्पन्न करने वाले अभियुक्त संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


आबकारी क्षेत्र-2 टाण्डा के आरक्षी रविकांत मिश्रा के दावा किया कि गत 04 जुलाई को ड्यूटी के दौरान 50 वर्षीय संजय सिंह पुत्र फौजदार सिंह निवासी राजेपुर धावा थाना अकबरपुर ने उनपर हमला कर सरकारी वर्दी फाड़ दिया और बल पूर्वक भय पैदा कर सरकारी कार्यों में बाधा पैदा किया। कोतवाली पुलिस ने सिपाही रविकांत मिश्रा की तहरीर पर मुक़दमा संख्या 214/24 पर बीएनएस की धारा 221, 121(1), 132, 352, 251(3), 324(2) के तहत मुक़दना दर्ज कर लिया था।
टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी नर बताया कि पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ व अपर पुलिस कप्तान विशाल पांडेय के निर्देश व सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने दबिश देकर संजय सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल कारागार भेज दिया गया है। संजय सिंह टाण्डा नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों अवैध गांजा का कारोबार करता है।
बहरहाल अवैध गांजा का कारोबार करने वाले मनबढ़ को सिपाही पर हमला कर वर्दी फाड़ने एवं बल व भय के सहारे सरकारी कार्यों में बाधा पैदा करने के मामले में टाण्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया है।

अन्य खबर

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

error: Content is protected !!