WhatsApp Icon

हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी जबकि शर्मा गुट कर रहा है बहिष्कार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: माध्यमिक शिक्षा परिषद के दिशा निर्देश पर जनपद के चार सेंटरों पर परिषदीय परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है हालांकि उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने मूल्यांकन के दूसरे दिन भी बहिष्कार का एलान कर रखा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने आरोप लगाया है कि विद्यालयों में मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स आदि उपलब्ध नहीं कराया गया है कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के कारण शिक्षक भयभीत हैं इसलिए मूल्यांकन के दूसरे दिन भी बहिष्कार जारी है जबकि डीआईओएस ने दावा किया कि शासन की मंशानुसार जनपद के सभी चारों सेंटरों पर कल से ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य बदस्तूर जारी है। शर्मा गुट का आरोप है कि कई शिक्षकों को डराया गया है जिसकी विवशता के कारण वो शिक्षक मूल्यांकन करे में लग गए हैं जबकि डीआईओएस विनोद कुमार ने दावा किया कि सभी सेंटरों में समुचित मास्क, सैनिटाइजर व ग्लब्स उपलब्ध कराया गया है और मूल्यांकन कार्य मे लगे शिक्षकों पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है।
आपको बताते चलेंकि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य कोविड-19 की महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था लेकिन छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने गत 01 मई को पत्र जारी कर कई दिशा निर्देशों के साथ मूल्यांकन के कार्य को शुरू करने का आदेश दिया था जिसके तहत मंगलवार से जनपद के बीएन इण्टर कालेज, डॉक्टर जीके जेटली, सरदार पटेल इण्टर कालेज लारपुर व राम अवध जनता इंटर कालेज बरियावन में मूल्यांकन कार्य जारी है जबकि शर्मा गुट द्वारा बहिष्कार भी किया जा रहा है।

अम्बेडकरनगर कलेक्ट्रेट परिसर में सोशल डिस्टेंडिंग की उड़ाई जा रही है धज्जियान – वीडियों वायरल

अन्य खबर

कांग्रेस ने निकाला बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च, अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग

ओटीएस का लाभ दिलाते हुए किया 07 लाख की वसूली, 60 बकायदारों की विभाग ने काटी बिजली

जनप्रतिनिधियों की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई दिशा की महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक

error: Content is protected !!