अम्बेडकरनगर: नवागत पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ जनपद की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ जनसुनवाई व फीडबैक सेल को भी अत्याधिक मज़बूत बनाने की दिशा में कार्य करते नज़र आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न स्थानों से लगभग एक दर्जन पुलिस कर्मियों को जनसुनवाई व फीडबैक सेल में भेजा गया है।
शासन की अतिमहत्वपूर्ण जनसुनवाई व फीडबैक सेल को काफी मजबूत बनाने के उद्देश्य से थाना सम्मनपुर में तैनात तेज़तर्रार सब इंस्पेक्टर जयकिशन सिंह सहित पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार मिश्रा व हेड कांस्टेबल सुभाष चंद यादव, टाण्डा कोतवाली में तैनात अमित कुमार यादव व शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात महिला कांस्टेबल सुधा शुक्ला को जनसुनवाई सेल में भेज गया है जबकि शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रेम नाथ व हेड कांस्टेबल सुनील प्रजापति सहित अकबरपुर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल अभिमन्यु कुशवाहा, आलापुर में तैनात कांस्टेबल प्रवीण कुमार, इब्राहिमपुर में तैनात महिला कांस्टेबल अनीता अवस्थी को फीडबैक सेल में भेजा गया है।
बताते चलेंकि नवागत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा रात्रि में लगातार विभिन्न थानों व प्रमुख स्थानों का औचक निरीक्षण कर जहां पुलिस टीम को मज़बूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं आमजनों को पूर्ण सुरक्षा व भयमुक्त समाज की स्थापना कर शासन की मंशा को सफल बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है।