अम्बेडकरनगर: पीडब्लुडी ने आगामी 04 अप्रैल को आमंत्रित किए गए टेंडरों की तारीख को आगे बढ़ाते हुए आगामी 17 अप्रैल कर दिया है लेकिन लॉक डाउन के बीच कराए गए टेण्डरों के सम्बंध में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
सूचना न्यूज़ टीम द्वारा गुरुवार को ‘ लॉक डाउन में सभी हैं अंदर लेकिन पीडब्लुडी करा रहा है टेंडर पे टेंडर’ शीर्षक नाम से खबर प्रसारित किया था जिसके बाद आननफानन में पीडब्लुडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत का जवाब देते हुए बताया कि 04 अप्रैल को होने वाले टेण्डरों कि तारीख को आगे बढ़ाते हुए 17 अप्रैल कर दिया गया है हालांकि गत 26, 28 मार्च व 01 अप्रैल को कराए गए निविदा के संबंध में दावा किया गया कि सभी ठेकेदारों का कागज पहले ही तैयार था इसलिए वो टेंडर कराया गया लेकिन लॉक डाउन में जहां सब कुछ ठप हो गया था वहीं अधिकारियों व ठेकेदारों द्वारा कैसे निविदा डाली व खोली गई इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
लक डाउन में सब हैं अंदर और पीडब्लूडी करा रहा है टेंडर पे टेंडर