WhatsApp Icon

वेतन भुगतान की मांग को लेकर झाडू फावड़े के साथ सफाई कर्मियों ने नगर क्षेत्र में किया प्रदर्शन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) नगर पालिका परिषद रसड़ा के भूखमरी के शिकार कार्यरत समस्त सफाई कर्मियों ने तीन महीने बकाये वेतमान को लेकर मंगलवार को सबेरे झाड़ू व फावड़ा लेकर पूरे नगर में प्रदर्शन किया और बाद में नगर पालिका कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये। सफाई कर्मियों द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दिये जाने से नगर में सफाई कार्य ठप्प पड़ गया है। प्रदर्शन व धरना की सूचना पाकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे एसडीएम सर्वेश यादव ने आंदोलित सफाई कर्मी नेताआें से वार्ता की और उन्हें अपना आंदोलन स्थगित करने का आग्रि किया। देर तक वार्ता के बावजूद सफाई कर्मचारी अपनी मांगों पर डटे रहे जिससे वार्ता विफल रही।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसम्बर महीनें में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शासन द्वारा निलंबित कर दिये थे जिसके बाद अब तक किसी भी अधिशासी अधिकारी का कार्यभार ग्रहण नहीं किए जाने से सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य पालिका कर्मचारियों का वेतन न मिलने के कारण नगर पालिका क्षेत्र में सफाई कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया है।

अन्य खबर

सूबे के मंत्री ने टांडा के इंजीनियर को किया सम्मानित, बधाइयों का दौर जारी

बैलेट पेपर से मतदान कराने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, ईवीएम से ही होगा मतदान

ऐतिहासिक गोविन्द साहब मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्पन्न हुई बैठक

error: Content is protected !!