WhatsApp Icon

Tanda नगर पालिका द्वारा नजूल भूमि का चिन्हीकरण कर निशान लगाने से मचा हड़कम्प

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ/यूपी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरकारी संपतियों पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। शासन की मंशानुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में भी सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त शिकंजा कसा जा रहा है।

टाण्डा नगर पालिका परिक्षेत्र में नजूल की सरकारी भूमियों पर अवैध ढंग से कब्ज़ा कर खरीद फरोख्त करने एवं अवैध निर्माण के प्रयास की सूचना पर टाण्डा उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशाषी अधिकारी दीपक वर्मा काफी नाराज़ नज़र आ रहे हैं। श्री दीपक के सख्त निर्देश के बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और आननफानन में नगर क्षेत्र की तीन बहुमूल्य नजूल संपत्तियों की पैमाइश कर लाल निशान लगा दिया। नगर पालिका टीम में अवैध कब्ज़ेदारों को 07 दिवस में स्वयं कब्ज़ा हटाने की चेतावनी दिया जिससे हड़कम्प मच गया।
टाण्डा उपजिलाधिकारी/प्रभारी ईओ नगर पालिका टाण्डा दीपक वर्मा के निर्देश पर आरआई राकेश कुमार गौरव, टीएस एस.के सिंह, टी.ए.ओ उमाशंकर सरोज, नजूल लिपिक अरशद जमाल आदि द्वारा चौक घंटाघर के सामने स्थित भाजपा नगर कार्यालय के बग़ल निर्माणाधीन भूमि की पैमाइश किया तथा नजूल भाग पर निशान लगाते हुए अवैध कब्जेदार को स्वयं कब्ज़ा हटाने की चेतावनी दिया। दूसरी तरफ मदरसा कंजुल उलूम के बगल स्थित भूमि की पैमाइश कर नजूल भाग को तत्काल खाली कराने का निर्देश दिया तथा आर्यकन्या इण्टर कालेज के पास अवैध ढंग से बनवाये जा रही दुकान को पैमाइश कर निशान लगाया और अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैंड के पास मौजूद गुमटियों की पैमाइश कर नगर पालिका की सरकारी भूमि पर कब्ज़ा करने वालों को सख्त चेतावनी दिया। नगर पालिका टीम ने 07 दिन में अवैध कब्जा हटाने का समय दिया जिससे अवैध कब्जेदारों में हड़कम्प मच गया। चर्चा है कि घंटाघर के सामने की भूमि को हाल ही में करोड़ों रुपये में बेच दिया गया था जिस पर चौधरी मिष्ठान मालिक द्वारा निर्माण कराया जा रहा था और विनिमित क्षेत्र में नक्शा पास करने की अपील निरस्त कर दी गई है। दूसरी तरफ आर्यकन्या इण्टर कालेज के पास शैलेंद्र चौधरी द्वारा नजूल की भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर दुकान निर्मित कराई जा रही थी तथा कंजुल उलूम के बगल स्थित भूमि भी नगर पालिका द्वारा नजूल बताई जा रही है। उक्त निर्माणों को उपजिलाधिकारी के आदेश पर रोक दिया गया। उक्त कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों में हड़कम्प मच गया है।

अन्य खबर

टाण्डा के पूर्व चेयरमैन ने क्षतिग्रस्त सड़क को सही कराने के लिए एसडीएम से लगाई गोहार

अपराध समीक्षा गोष्ठी में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने त्यौहार के मद्देनज़र दिया कई दिशा निर्देश

विवादित भूमि पर स्थगन आदेश होने के बाद भी जबरन होलिका जलाने पर अड़ा है मनबढ़ दबंग, एसडीएम ने दर्ज स्थल पर होलिका जलाने का दिया आदेश

error: Content is protected !!