WhatsApp Icon

बुनकर नगरी टाण्डा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। हेल्पिंग हैंड्स संस्था ने आज पुनः रक्तदान कर एक घायल किशोर की जान बचाने में बड़ी सफलता प्राप्त किया है।
टाण्डा नगर क्षेत्र के सालारगढ़ में हिना स्टोडियों के पास 07 मार्च दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे से हेल्पिंग हैंड्स संस्था के बैनर पर महामाया मेडिकल कालेज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था पंख व हेल्प प्वाइंट एनजीओ के संयोग से आयोजित उक्त रक्तदान शिविर में आप भी शामिल होकर हौसला आफजाई करें। हेल्पिंग हैंड्स संस्था के सहयोग से आज पुनः 17 वर्षीय मो.शादाब पुत्र हयात मोहम्मद निवासी ईदगाह टाण्डा की जान बचाई जा सकी। उक्त रक्तदान छज्जापुर के मो.अहमद द्वारा किया गया।
बहरहाल रक्तदान जीवन दान के नारे को चरितार्थ करते हुए कल अर्थात शनिवार को प्रातः 11 बजे से महामाया मेडिकल कालेज के सहयोग से सालारगढ़ अलीगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

टाण्डा नगर पालिका का बैंक खाता एसडीएम ने किया सीज़ – इसे टच कर पढिये पूरी खबर

अन्य खबर

डॉ अनीशा का फ़ूड एंड न्यूट्रिशन डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफ़ेसर पद पर हुआ चयन

एनटीपीसी व अल्ट्राटेक के सहयोग से 35 समूह दीदी को दी गई स्कूटी

कटेहरी उपचुनाव में बसपा ने किया जीत का दावा

error: Content is protected !!