WhatsApp Icon

बजरंगी भाई जान ने “जोश टॉक्स” में पहुंच कर किया जनपद का नाम रौशन – जीवन संघर्ष की कहानी कैमरे में हुई कैद

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ) जीवन में संघर्ष कर अपनी अलग पहचान बनाने वालों को देश की प्रसिद्ध मोटिवेशनल संस्था “जोश टॉक्स” द्वारा आमंत्रित कर उनके सम्पूर्ण जीवन से पूरे विश्व को परिचित कराने का काम किया जाता है। जोश talks द्वारा जीवन मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले आईएएस, पीसीएस, गीतकार, फिल्मकार, यूट्यूबर, ब्लॉगर, लेखक, शायर व कवि, रेडियो जॉकी आदि नामचीन लोगों के संघर्षों की कहानी उन्हीं की जुबानी पूरे विश्व को सुनाई व दिखाई जाती है। जोश टॉक्स के निमंत्रण पर जनपद के सामाजिक कार्यकर्ता गुरुग्राम स्थित स्टोडियों में पहुंच कर अपने जीवन का अनुभव साझा किया जिसे बहुत जल्द जोश टॉक्स सोशल मीडिया पर शेयर करेगा।
जनपद की तहसील टाण्डा व ब्लाक बसखारी में स्थित रुद्रपुर भगाही निवासी सैय्यद आबिद हुसैन का जन्म मौलाना सैय्यद सरदार हुसैन के घर मे हुआ था। श्री आबिद जिन्हें आज देश बजरंगी भाईजान के नाम से जनता है उनका बचपना काफी संघर्षमय रहा।बचपन मे ही पिता की मृत्यु के कारण आबिद का स्कूल से नाता टूट गया। किशोरावस्था में ही दिल्ली रोजी रोटी के लिए जाना पड़ा लेकिन श्री अबिद ने अपनी मां के संस्कारों का दामन थाम कर प्राइवेट इण्टर व स्नातक की शिक्षा प्राप्त किया और दिल्ली से पलायन कर मध्यप्रदेश के भोपाल शहर पहुंच गए जहां आज भी पेंटिंग के साथ सामाजिक कार्य कर रहे हैं।
जनपद के एक छोटे से गाँव से निकल कर दिल्ली होते हुए भोपाल पहुंचे श्री आबिद ने विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद करने का अनोखा कार्य शुरू किया जिसके कारण उन्हें लोग प्यार से बजरंगी भाई जान कहने लगे। श्री आबिद द्वारा बिना भेदभाव के निःस्वार्थ लोगों की मदद की चर्चा धीरे धीरे काफी दूर तक पहुंच गई जिसके कारण जोश टॉक्स के निमंत्रण पर गत 03 सितम्बर को हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित जोश टॉक्स की स्टोडियों में उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों को कैमरों में कैद करवाया जिसे बहुत जल्द जोश टॉक्स अपने यूट्यूब चैनल पर अपडेट करेगा। श्री आबिद ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हुए जोश टॉक्स टीम के सदस्य सुमित व सुहैल रिज़वी सहित पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य खबर

रेडियंट कालेज के छात्रों ने कूड़ा प्रबन्धन पर बनाया ऐसा मॉडल कि राष्ट्रीय प्रदर्शनी में मिल गया स्थान, बधाइयों का दौर जारी

चुनाव प्रचार के अंतिम समय मे भाजपा ने झोंकी ताकत, धुंआधार जन सम्पर्क और चौपाल

रोकें तो वोट डालने जरूर जाना: अखिलेश यादव

error: Content is protected !!