अम्बेडकरनगर: टाण्डा उप जिलाधिकारी ने तहसील परिक्षेत्र के तहसीलदार व सीओ सहित सभी थाना प्रभारियों, बीडीओ, ईओ व विद्युत विभाग को आगामी होली पर्व के दौरान होलिका दहन व जुलूस आदि को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कई दिशा निर्देश जारी किया है।
टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने आगमी होली पर्व के दौरान होलिका दहन स्थलों व होली जुलूस मार्गों में किसी तरह के विवादों को समय से पहले सुलझाने सहित 11 बिंदुओं पर आधारित दिशा निर्देश जारी किया है। श्री पाठक ने टाण्डा तहसीलदार सहित टाण्डा सीओ व अकबरपुर सीओ सिटी सहित टाण्डा, इब्राहिमपुर, अलीगंज, हंसवर व बसखारी थानाध्यक्षों, टाण्डा नगर पालिका व किछौछा नगर पंचयत के अधिशाषी अधिकारियों, विद्युत विभाग के टाण्डा अधिशाषी अभियन्ता को 11 सूत्रीय पत्र जारी कर दिशा निर्देश दिया है जिसके अनुसार कच्ची शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए कठोर कदम उठाने तथा सभी बीट पर सिपाहियों को तैनाती सुनिचित करने का निर्देश दिया है। श्री पाठक ने गत पाँच वर्षों में हुई घटनाओ वाले स्थलों पर कड़ी नजर रखने के साथ सभी होलिका दहन स्थलों व जुलूस मार्गों पर सुरक्ष व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उप जिलाधिकारी श्री पाठक ने होलिका दहन स्थलों व होली जुलूस मार्गो पर सम्भावित विवादों को पता कर समय से पूर्व हल कर लेने का निर्देश देते हुए कहा है कि सभी छोटी बड़ी बातों को उनके संज्ञान में देना आवश्यक है।