अम्बेडकरनगर: लगभग सवा करोड़ रुपए में होने वाली नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के टैक्सी स्टैण्डों की नीलामी शुक्रवार को कोरम पूरा ना होने के कारण स्थगित कर दी गई थी तथा पूर्व निर्धारित समय के अनुसार आज दोपहर 01 बजे पुनः बोली दाताओं को आमंत्रित किया गया है। समाचार पत्रों में जारी सूचना के आधार पर अगर आज भी किसी कारण टैक्सी स्टैण्ड की नीलामी नहीं हो सकती है तो पुनः 02 मार्च को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में बोली लगेगी। आपको बताते चलेंकि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में टैक्सी स्टैण्डों व मेला अगहन व उर्स के दौरान वाहनों के टोकन उसूली की नीलामी 01 करोड़ 11 लाख 20 हज़ार रुपये में हुई थी तथा इस वर्ष 01 करोड़ 22 लाख 32 हज़ार रुपये सरकारी बोली रखी गया है जिसकी नीलामी शुक्रवार को होनी थी लेकिन मात्र एक बोलीदाता चन्द्रजीत पुत्र बखेडू के भाग लेने के कारण कोरम पूरा नहीं हो सका इसलिए शनिवार को दोपहर 01 बजे पुनः नीलामी के लिए बोली दाताओं को आमंत्रित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि किसी भी कारण आज होने वाली नीलामी स्थगित होती है तो पूर्व सूचना के अनुसार आगामी 02 मार्च को पुनः नीलामी प्रक्रिया होगी।