बलिया (नवल जी) पिछले दिनों बीजेपी विधायक के पुत्र द्वारा बैरिया तहसील के राजस्व कर्मी के साथ मारपीट के मामले में विधायक पुत्र हजारी सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बलिया कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने कार्यालय में बंदी कर धरना प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों का कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नही हो जाती यह आंदोलन चलता रहेगा। आप को बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह के पुत्र हजारी सिंह द्वारा एक बी.एल.ओ के तबादले को लेकर राजस्व निरीक्षक राधेश्याम के साथ मारपीट की थी तभी बैरिया तहसील के कर्मचारी धरने पर बैठे है जिसकी समर्थन में अब बलिया कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ भी कूद चुका है।