WhatsApp Icon

भाईजान पर हुए हमले से उनके समर्थकों में आक्रोश – गाज़ी फाउंडेशन देगा ज्ञापन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) प्रमुख व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले से नाराज़ गाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर उच्च स्तरीय जांच व जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग करेंगे। श्री मुराद ने सूचना न्यूज़ से वार्ता करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की आवाज़ उठाने वाले बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर कायराना हमला के पीछे कौन है ये बात सामने आना चाहिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भी मुस्लिम समाज के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा चार मुस्लिमों को जिला बदर ऐसे समय किया गया है जब चन्द दिन बाद मतदान होना है। श्री मुराद में कहा कि प्रशासन मुस्लिम समाज में भय का माहौल बनाना चाहती है जिससे मुस्लिम समाज के लोग कम संख्या में मतदान करें और फायदा भाजपा को मिले।
आपको बताते चलेंकि एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी के काफिले पर पिलखुवा के पास हमला हुआ है। इस मामले की जानकारी ओवैसी ने ट्वीट कर दिया। उन्होंने लिखा “कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई, 4 राउंड फ़ायर हुई। तीन चार लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदुलिलाह।”
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ओवैसी ने कहा मैं मेरठ स्थित किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहा था, छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर तीन चार राउंड गोलियां चलाई। हमलावर कुल तीन चार लोग थे। मेरे गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी से निकल गया हूँ।
बहरहाल एआईएमआईएम चेरफ पर हुए हमले से ओवैसी समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है और उक्त मामले में कल महामहिम को ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे।

अन्य खबर

एसपी डॉ कौस्तुभ का तबादला, केशव कुमार होंगे नए कप्तान

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

error: Content is protected !!