अम्बेडकरनगर (मान्यता प्राप्त पत्रकार आलम खान की रिपोर्ट) समाजवादी पार्टी ने टाण्डा नगर क्षेत्र के राजा का मैदान में विधान सभा कार्यलय का बुधवार को विधिवत शुभारंभ किया। कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री व अकबरपुर विधान सभा से सपा प्रत्याशी राम अचल राजभर ने फीता काटकर किया। उद्घाटन उपरान्त कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष संदीप यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष महंत चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी ने किया।
सपा कार्यलय उद्घाटन के मुख्य अतिथि राम अचल राजभर ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए अपने चिरपरिचित अंदाज़ में कहा कि भाजपा जुमलेबाजों की सरकार है, बेरोजगारी, मंहगाई पर अपनी जुबान बन्द कर लेती है और हिन्दू ख़तरे में बोल कर लोगों को भ्रमित करते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू कैसे खतरे में है जबकि देश का प्रधानमंत्री हिन्दू, गृहमंत्री हिन्दू, रक्षा मंत्री हिन्दू, प्रदेश का मुख्यमंत्री हिन्दू तो हिन्दू कैसे खतरे में है, अरे हिन्दू खतरे में नहं है बल्कि आपकी कुर्सी खतरे में है। श्री राजभर ने कहा कि देश ही नहीं दुनिया मे सबसे अधिक झूठ बोलने वाला कोई है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और जुमले बाजी से सरकार चलाते हैं।
सपा प्रत्याशी राममूर्ती वर्मा ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर टाण्डा आया हूँ और अगर वो अभी कह दें कि किसी और को चुनाव लड़ना है तो मैं पूरी निष्ठा से उसे चुनाव लड़ाने का काम करूंगा। श्री वर्मा ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का फार्मूला बताते हुए कहा कि समय अभाव के कारण आप लोग एक एक घर पर जा कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राममूर्ती का संयुक्त निमंत्रण दे कर सपा के समर्थन में मतदान करने की अपील कीजिये। उन्होंने कहा कि दिन में ग्रामीण व रात्रि मर नगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया जाएगा और प्रत्येक पांच दिन पर चुनावी कार्यालय पर बैठक को जाएगी।
उद्घाटन अवसर पर स्थानीय मुस्लिम बुनकर की कम उपस्थिति पर श्री वर्मा ने कहा कि अभी जो लोग नहीं है वो लोग टिकट मांग रहे थे और वो लोग चाहते हैं कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात हो जाए और बात हो जाए।
उक्त मौके पर डॉक्टर अमानतुल्लाह ने कहा कि हम सब समाजवादी पार्टी के साथ तन मन धन से है और पार्टी की सफलता के लिए हर सम्भव कार्य करेंगे।
बुनकर नेता रईस अंसारी ने कहा कि पूरा बुनकर समाज राममूर्ती वर्मा के साथ है और जो लोग भ्रम फैला कर बता रहे हैं कि बुनकर राममूर्ति वर्मा के साथ नहीं है उन्हें गलियों में दौड़ा दौड़ा कर मारने का काम किया जायेगा।
वरिष्ठ नेता जंगबहादुर यादव ने कहा कि ये समय विवादों का नहीं है बल्कि तानाशाही वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का मौका है इसलिए एकजुट होकर राममूर्ती वर्मा को सफल बनावें।
विधान सभा अध्यक्ष संदीप यादव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त मौके पर हाजी अशफाक अंसारी, डॉक्टर अमानतुल्ला, अज़रा सुल्ताना, शरीफ अंसारी, शाहिद एडवोकेट, फ़िरोज़ सिद्दीकी, अशरफ अंसारी, रईस अंसारी, राकेश यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता हैदर अब्बास, हाजी शहज़ादे, अधिवक्ता, सैय्यद काज़िम रज़ा उर्फ नजमी, फैज़ान खान, शाद सिद्दीकी, फ़िरोज़ अहमद, जंग बहादुर यादव, मोहम्मद सईम, शकील अंसारी टाइगर, शफीकुर्रहमान डिप्पु, राकेश यादव, नन्हे अंसारी, अमजद खान, पप्पू यादव, मंजीत मौर्य, अंकुसज पटेल, खुर्शीद अंसारी, ज़फ़र हयात, नोमान सिद्दीकी, मुशीर आलम, इसरार अहमद, हाजी जावेद, अमजद, अधिवक्ता राम सागर, कुमैल अहमद, अजय दूबे उर्फ अंजू दूबे, रघुनाथ यादव, अंकित श्रीवास्तव, मोहन लाल जायसवाल, चन्द्रशेखर वर्मा, यूसुफ खाना, मास्टर अनीस, राम अरज यादव, अब्दुल माबूद एडवोकेट, अजमल जुगनू, अशोक यादव भासपा प्रदेश महासचिव युवा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।