दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब में आदर्श आचार संहिता लागू करने का एलान किया।
पांचों राज्यों के 690 सीटों पर कुल 18.34 करोड़ मतदाता शामिल होंगे तथा कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव कराया जाएगा। दो लाख 15 हज़ार बूथ बनाया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर 1250 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। 80।वर्ष से अधिक के लिए पोस्टल बैलेट पेपर से चुनाव होगा। दिव्यांगों के लिए पीडब्लूडी विशेष इंतेज़ाम करेगा। पोलिंग स्टेशनों पर 16 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
पंजाब में 117 सीट, उत्तराखंड में 70, मणीपुर में 60, गोवा में 40 व उत्तर प्रदेश में 403 विधान सभाओं का चुनाव होगा। सभी स्थानों पर ईवीएम व वीवीपैड से चुनाव कराया जाना है। प्रतायशियों को आपराधिक रिकार्ड बताना होगा। चुनाव लड़ने वालों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की गई है। मणिपुर व गोवा में 28 लाख रुपया जबकि यूपी में उम्मीदवार 40 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे।
सभी बूथों पर स्कैनिंग मशीन, सेनिटाइजर, ग्लब्स व मास्क का इंतज़ाम किया जाएगा तथा चुनाव का समय एक घण्टा बढा दिया गया है। चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों का डबल डोज़ वैक्सिनेशन अनिवार्य होगा तथा सभी कर्मचारियों को बूस्टर डोज़ लगवाना होगा। 15 जनवरी तक रैली, पदयात्रा, जनसभा, नुक्कड़ सभा व रोड शो आदि पर पाबंदी लगा दी गई है। चुनाव के बाद विजय जुलुस पर भी पाबन्दी रहेगी। डोर टू डोर मात्र 05 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे।
उत्तर प्रदेश में 7 चरण में चुनाव कराया जाएगा। 10 फरवरी को पहला चुनाव होगा जबकि दूसरा चरण 14 फरवरी को होगा। तीसरे चरण 20 फरवरी व चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठवां चरण 03 मार्च व सातवा चरण 07 मार्च को होगा जबकि 10 मार्च को सभी विधान सभाओं का एक साथ नतीजा घोषित किया जाएगा।