लखनऊ (सूचना न्यूज़ कार्यालय) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि देश मे बढ़ते कोविड मरीजों की संख्या के कारण अब प्रदेश में कल से रात्रि कर्फ़्यू रहेगा। उन्होंने मास्क लगने व कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि
“प्रिय प्रदेशवासियों,
देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत कल से प्रतिदिन, रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।
हम आपकी सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क जरूर लगाएं।”
बहरहाल उत्तर प्रदेश में अब शनिवार रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक प्रति रात्रि कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान कोई भी बिना अनुमति के घर से बाहर नहीं निकल सकेग।