WhatsApp Icon

जनादेश रैली के मंच पर मुस्लिम नेताओं को स्थान ना दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण : अख्तर मलिक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) समाजवादी पार्टी की जनादेश महारैली के मंच पर स्थानीय मुस्लिम नेताओं को स्थान ना दिए जाने को कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अख्तर मलिक ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मुस्लिम नेताओं को सम्मान ना दिया जाना उनके स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ है और सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। श्री अख्तर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का दरवाजा सदैव खुला है जहां सभी को पूर्ण सम्मान दिया जाता है।

बताते चलेंकि गत 07 नवम्बर को भानमती स्मारक पीजी कालेज में राम अचल राजभर संघर्ष मोर्चा के बैनर पर जनादेश महरौली का आयोजन किया गया था जिसमें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम शकल यादव द्वारा मंच अपर बैठने वालों 42 लोगों की सूची जारी की गई थी जिसमें मुस्लिम नेताओं में सिर्फ नेता विरोधी दल अहमद हसन, पूर्व एमएलसी अतहर खान व वाराणसी के मोहम्मद जावेद का ही नाम शामिल था जबकि जनपद में कई वरिष्ठ सपा नेताओं की कार्यक्रम में मौजूदगी रही। उक्त उपेक्षा से आक्रोशित सपा के जिला उपाध्यक्ष अनीसुर्रहमान अंसारी ने 12 नबम्बर को दिन में 02 बजे जिला मुख्यालय के बसखारी मार्ग पर स्थित साईं वाटिका (निकट प्रेस क्लब भवन) में महत्वपूर्ण बैठक बुला लिया है जिसके बाद से सपा में खलबली मच गई है। उक्त मामला प्रकाश में आने के बाद कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अख्तर मलिक ने मुस्लिम नेताओं की उपेक्षा कर मंच पर स्थान ना देने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सभी को सम्मान दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी में आमंत्रित किया है।

अन्य खबर

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

error: Content is protected !!