WhatsApp Icon

निर्भया दोषियों की लगातार फांसी टलने से नाराज़ किन्नर ने मंदिर में जमकर किया शिव तांडव

Sharing Is Caring:

रिपोरी:नवल जी बलिया

बलिया की अनुष्का किन्नर ने निर्भया के दोषियों को एक फरवरी को दी जाने वाली फांसी पर लगी रोक से नाराज होकर शिव मंदिर में शिव तांडव किया।किन्नर समाज का कहना है फांसी के फैसले पर बार बार रोक लगाने से दोषियों का मनोबल बढेगा और पीड़ित परिवार के लिए ये दोहरा दर्द साबित होगा।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अनुष्का ने कहा कि आखिरकार कब तक दोषी कानून की पेचीदिगियो का सहारा लेकर मौत को चकमा देते रहेंगे कुछ ऐसे ही सवालों का जवाब पूरा देश न्याय व्यवस्था से पूछ रहा है। निर्भया केस में बार बार फांसी की सजा टलने को लेकर किन्नर समाज में ज़बरदस्त गुस्सा है।बलिया शहर के अनुष्का किन्नर ने फांसी पर लगी रोक का विरोध अनूठे तरीके से करते हुए शिव मंदिर में शिव तांडव किया और भगवान शिव से प्रार्थना की कि जो दर्द निर्भया ने सहा आरोपियों को जल्द से जल्द मौत की सजा मिलनी चाहिए। आक्रोश है कि कभी दया याचिका तो कभी कोर्ट के सामने नयी दलीलों के जरिये मौत की सजा से बच रहे। आरोपियों के वकील पर भी अनुष्का किन्नर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वकील को पता है की इन्होने गुनाह किया है तो फिर बचाने की कोशिस क्यों कर रहे है ऐसे वकीलों को भी सजा मिलनी चाहिए जो गुनहगारों की मदद करते है। अनुष्का किन्नर का कहना है कि बेटी घर की लक्ष्मी होती है ऐसे में निर्भया जैसी बेटी के गुनहगारो को फांसी की सजा नही बल्कि उनके हाथ पैर काट देने चाहिए। कानून में अब बदलाव की जरुरत है ताकि देश की बेटिया खुद को सुरक्षित समझे और गुनाह वालो के दिलो में खौफ पैदा हो।

अन्य खबर

सावधान ! 10 साल बाद सड़कों पर फिर आ गया मजनू पिजड़ा

अदालत ने हत्या में नामज़द दो अभियुक्तों को सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा

जनसुवाई पोर्टल पर फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगाने से आखिर क्यों महीन लगता है डर !

error: Content is protected !!