अम्बेडकरनगर: जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निणय के अनुसार पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने विभिन्न थानों पर तैनात 35 सिपाहियों को पुलिस लाइन भेज दिया है तथा पूर्व में हुए कई सिपाहियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल पर रोक लगा दिया है।
पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने 51 पुलिस कर्मियों की सूची जारी करते हुए विभिन्न थानों में तैनात 35 सिपाहियों को तत्काल पुलिस लाइन भेजने का आदेश दिया है जिसमें अकबरपुर, बेवाना, सम्मनपुर, बसखारी, टाण्डा, इब्राहिमपुर, हंसवर, आलापुर, जहांगीरगंज, जलालपुर, जैतपुर, मालीपुर, कटका, भीटी, अहिरौली, महरुआ के सिपाही शामिल हैं। इब्राहिमपुर से लाइन हाजिर हुए पवन चतुर्वेदी को सम्मनपुर में नई तैनाती मिल गई है जबकि सम्मनपुर से टाण्डा भेजे गए मनोज यादव का स्थान्तरण निरस्त कर दिया गया है। अकबरपुर कोतवाली में तैनात सिपाही विनय याद, आलोक कुमार, मनमोहन यादव व संजू मौर्य के स्थान्तरण को भी निरस्त कर दिया गया है। पुलिस कप्तान द्वारा जारी सूची के अनुसार 10 अन्य पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है।