WhatsApp Icon

1568 परीक्षार्थियों ने TET परीक्षा से कसा किनारा-सकुशल सम्पन्न

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

शासन की मंशानुरूप जनपद के विभिन्न केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में टी.ई.टी की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न हुई।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 को शनतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पूरे जनपद को कई सेक्टरों में विभाजित कर मजिस्ट्रेट की तैनाती किया था तथा इण्टर मीडिएट तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित करते हुए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी भी करवाई जा रही थी। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने भी सभी सर्किल ऑफिसरों व थाना प्रभारियों को केंद्रों के अतिरिक्त भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व निगरानी का निर्देश दिया था। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के सभी केंद्रों पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 (टीईटी) नकल विहीन व सकुशल सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में कुल 22560 परीक्षाओं का पंजीयन था जिसमें 21502 परीक्षाओं ने परीक्षा दिया जबकि 1058 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके जबकि दूसरी पाली में कुल 12034 परीक्षार्थियों के पंजीयन था जिसमें 11524 परीक्षार्थियों में परीक्षा दिया जबकि 510 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। दोनों पालियों में मिलाकर कुल 34594 परीक्षार्थियों के पंजीयन था जिसमें 33026 परीक्षार्थी मौजूद रहे जबकि 1568 परीक्षार्थी नदारत रहे।उक्त परीक्षा को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जनपद के सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, थाना प्रभारी आदि मुख्य रूप से लगातार केंद्रों का जायजा लेते रहे।

अन्य खबर

जिलाधिकारी ने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के साथ किया बैठक, फार्मर रजिस्ट्री पर विशेष ज़ोर

टाण्डा के लाल को काशी विद्यापीठ ने दिया विशेष मानद सम्मान, बधाइयों का दौर जारी

वसीम हत्याकांड के सभी आरोपियों को अदालत ने साक्ष्य अभाव में किया दोषमुक्त

error: Content is protected !!