अम्बेडकरनगर: ग्रामीणांचल की बालिकाओं को संस्कार युक्त उच्च शिक्षा देने के लिए संकल्पित रामहित लछिमन स्मारक महिला महाविद्यालय बंदीपुर की छात्राओं का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर रविवार को समारोह पूर्वक शुरू हुआ। जिसमें छात्राओं को सेवा के प्रति सजग करते हुए संकल्प दिलाया गया।
सात दिवसीय इस शिविर का समारोह पूर्वक शुभारंभ जिले के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार डॉ घनश्याम भारतीय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। इसके बाद उन्होंने समस्त छात्राओं को देश और समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करते हुए आगे बढ़ाने की सीख दी। कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कुमार के संचालन में संपन्न इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक श्रीदत्त प्रजापति ने उपस्थित छात्राओं को अब्राहम लिंकन जैसे कई महापुरुषों के जीवन संघर्ष का चित्रण करते हुए उनसे सीख लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी ही नहीं होना चाहिए।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी अनुपम सिंह,शिक्षक छोटेलाल, रामवृक्ष के अलावा मनीषा भारती, मानसी प्रजापति, अंतिमा प्रजापति, खुशबू निषाद, शिवांगी राजभर, सोनमती, नीतू निषाद आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया।