हिंडौन क्षेत्र के बझेड़ा गांव में भामाशाह और ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है मंदिरो का जीर्णोद्धार
राजस्थान-करौली (रिपोर्ट: शीला मीणा) गुरुवार को ग्रामीणों ने बजरंगबली मंदिर के लिए भूमि पूजन किया इसमें भामाशाह रामनिवास मीणा व बझेड़ा गांव के ग्रामीणों ने मिलकर बजरंगबली मंदिर के लिए भूमि पूजन किया। ग्रामीणों ने बताया की बजरंगबली मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा साथ ही गांव के विकास के लिए भामाशाह व ग्रामीणों ने मिलकर मुलभुत जरुरतो की समस्याओ को पूर्ण करने के लिए एकजुट होकर विकास कार्य किये जा रहे है।| वही दूसरी और गांव मे सड़क पानी अन्य सुविधाओं का आभाव होने के कारण उन समस्याओ को भी दुरुस्त कराने मे जुट गये है। भामाशाह रामनिवास मीणा के द्वारा गांव की जाटव वस्ती, सहित 4 ग्रेवल सड़क बनवाई जा रही है, ऊबड़ खाबड़ रास्तों के बीच पहाड़ की तहलटी से जेसीबी एलएनटी की मदद से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, वही दूसरी और गांव के सभी धार्मिक स्थलों पर पानी की व्यवस्था की गई है, और खेल के मैदान का भी निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, इससे गरीब मजदूर वर्ग को गांव मे ही रोजगार के अवसर मिल गये है, साथ ही मजदूर वर्ग ख़ुश है। भामाशाह रामनिवास मीणा के द्वारा उनके खुद के पेतरक गांव के काया कल्प का वीडा उठा रहे है साथ ही विकास कार्यों मे ग्रामीण बढ़ चढ़कर जन समर्थन दे रहे है।जिससे करौली जिले मे बझेड़ा गांव सुर्खियों मे बना हुआ है,
ग्रामीणों ने बताया इसमें 2 करोड़ 75 लाख रूपये अनुमानित लागत बताई जा रही है, भूमि पूजन के दौरान बझेड़ा गांव के सभी बुजुर्ग पंच पटेल व महिलाए मौजूद रही।