अम्बेडकरनगर: अलीगंज पुलिस टीम द्वारा मात्र 24 घंटा के अंदर ही चोरी हुई बाइक को बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिसकी क्षेत्र में सरहना हो रही है।
बताते चलेंकि अलीगंज थानाक्षेत्र में खासपुर बाजार से बाइक चोरी हो गई थी जिस मामले में अलीगंज पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 196/24 दर्ज कर मुखबिरों की मदद से बाइक चोर का पता लगाना शुरू किया। अलीगंज पुलिस टीम द्वारा मात्र 24 घंटा के अंदर उमेश वर्मा पुत्र बंशराज वर्मा निवासी मोहद्दीपुर थाना इब्राहिमपुर को तिजरा खासपुर ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चोरी हुआ मोटर साइकिल डिलक्स बरामद किया। आरोपी उमेश पूर्व में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में उक्त घटना को अंजाम दे चुका है और खासपुर के पास किराये पर रहते हुए एक बाइक को मौका देख कर चोरी कर लिया हालांकि अलीगंज पुलिस की तत्परता व सक्रियता के कारण मात्र 24 घंटा में बाइक के साथ गिरफ्तार हो गया। बाइक बरामदगी व आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरिक्षक महेश कुमार, हेड कांस्टेबल हसीबुद्दीन सिद्दीकी, कांस्टेबल अशोक कुमार व उवैश शामिल रहे।