17 मई तक बिना जरूरत व बिना मास्क के घरों से निकले तो हो सकती है कार्यवाही

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: विश्व स्तरीय महामारी के दौरान पूरे देश मे लॉक डाउन का तृतीय चरण सोमवार से शुरू हो चुका है जो आगामी 17 मई तक जारी रहेगा। गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस से निपटने के साथ कई दिशा निर्देश जारी किया है। लॉक डाउन का 40 दिन पूर्ण होते ही तृतीय चरण 04 मई से जारी हो गया है। कोरोना महामारी के कारण क्षेत्रों को रेड, पिंक व ग्रीन जॉन में बांटा गया है। जनपद में कोरोना पास्टिव का कोई भी मरीज़ ना मिलने के कारण इसे ग्रीन जोन में रखा गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने 04 मई से 17 मई के दौरान दुकानों, प्रतिष्ठानों आदि के खुलने का दिशा निर्देश जारी किया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर परिवार का एक सदस्य हो घर से बाहर निकले। बिना मास्क के निकलने वालों के खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्यवही करने का निर्देश दिया गया है। दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया है कि बिना मास्क के दुकान पर ना रहें और ग्राहकों को भी मास्क पहनना अनिवार्य कराएं तथा साथ ही साथ हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था अवश्य रखें और ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंडिंग का पालन अवश्य कराएं।
बहरहाल लॉक डाउन का तीसरा चरण 04 मई से 17 मई तक जारी रहेगा और इस दौरान ग्रीन जोन होने के कारण जनपद वासियों को काफी सुविधाएं दी गई है मगर बिना आवश्यक कार्य से घरों से निकलने पर पाबंदी 17 मई तक लगातार जारी रहेगी तथा बिना मास्क घर के बाहर निकलने वालों पर वैधानिक कार्यवाही भी होगी।

जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के बाद अब खुलेंगी दुकाने

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!