लखनऊ: पूरे प्रदेश के मदरसों के बच्चों को सिर्फ चार घंटा पढाई कराने का आदेश उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार डॉ प्रियंका अवस्थी ने जारी कर दिया है। 01 जून से 15 जून तक बिना मध्यवकाश के पढ़ाई होगी।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार/निरीक्षक डॉ प्रियंका अवस्थी में आदेश जारी करते हए कह की सम्पूर्ण उत्तर भारत में तापमान में वृद्धि एवं लू-प्रकोप (हीट वेव) की प्रबलता तथा मौसम विभाग द्वारा भी हीट वेव के सम्बन्ध में दी गयी चेतावनी के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त राज्यानुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसों के बच्चों का शैक्षणिक कार्य 01 जून 2024 से 15.06. 2024 तसम्पूर्ण उत्तर भारत में तापमान में वृद्धि एवं लू-प्रकोप (हीट वेव) की प्रबलता तथा मौसम विभाग द्वारा भी हीट वेव के सम्बन्ध में दी गयी चेतावनी के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त राज्यानुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसों के बच्चों का शैक्षणिक कार्य 01जून से 15 जून तक प्रातः 6:30 बजे से 10:30 बजे तक किया जायेगा तथा इस दौरान मध्यावकाश स्थगित रहेगा और मदरसे के शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रातः 11:30 बजे तक मदरसे में उपस्थित रहेंगे।