बसखारी, सम्मनपुर, बेवाना, जैतपुर, मालीपुर, भीटी, अहिरौली, आलापुर व जहांगीरगंज थाना प्रभारियों में फ़ेरबदल
अम्बेडकरनगर पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने शनिवार की देर रात्रि में जनपद के एक दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव कर दिया है जिसमें 09 थानों के प्रभारी भी शामिल हैं। कार्य क्षेत्रों में हुए फेर बदल में न्यायालय सुरक्षा, सोशल मीडिया सेल, क्राइम ब्रांच, पीआरओ पुलिस लाइन भी शामिल है जबकि पुलिस लाइन से दो निरीक्षको को थानों की कमान सौंपी गया है। बसखारी, सम्मनपुर, बेवाना, जैतपुर, मालीपुर, भीटी, अहिरौली, आलापुर, जहांगीरगंज के थाना प्रभारियों में बदलाव किया गया है। निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बसखारी, निरीक्षक दयाशंकर सिंह को प्रभारी निरीक्षक बसखारी से प्रभारी निरीक्षक सम्मनपुर, निरीक्षक अश्वनी कुमार विश्वकर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बेवाना, निरीक्षक पी.एन. तिवारी को प्रभारी क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक जैतपुर, उ.नि. विवेक कुमार को थानाध्यक्ष जहांगीरगंज से थानाध्यक्ष मालीपुर, निरीक्षक नारदमुनि सिंह को प्रभारी निरीक्षक आलापुर से प्रभारी निरीक्षक भीटी, उ.नि. कन्हैया लाल यादव को पुलिस लाइन (पीआरओ) से थानाध्यक्ष अहिरौली, निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह को प्रभारी सोशल मीडिया से प्रभारी निरीक्षक आलापुर, उ.नि नागेन्द्र कुमार सरोज को एसएसआई जैतपुर से थानाध्यक्ष जहाँगीर गंज, निरीक्षक मनीष कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक भीटी से पीआरओ पुलिस लाइन, उ.नि. संजय सिंह को थानाध्यक्ष अहिरौली से क्राइम ब्रांच, उ.नि. मनोज कुमार को थानाध्यक्ष मालीपुर से क्राइम ब्रांच, निरीक्षक वकील सिंह यादव को प्रभारी निरीक्षक सम्मनपुर से प्रभारी सुरक्षा जिला न्यायालय, उ.नि. प्रदीप सिंह को थानाध्यक्ष बेवाना से प्रभारी सोशल मीडिया सेल में भेज गया है।