WhatsApp Icon

06 माह की गर्भवती प्रेमिका का ज़बरन करा दिया गया गर्भपात, एसपी से शिकायत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: शादी का झांसा देकर मनचले प्रेमी द्वारा लगातार प्रेमिका के साथ दुराचार किया जा रहा था जिससे वो गर्भवती हो गई। धीरे धीरे 06 माह का गर्भ होने से परेशान प्रेमी व उसके पिता ने ज़बरन गर्भपात करा दिया। स्थानीय थाना पर सुनवा न होने के बाद पीड़िता ने पुलिस कप्तान को लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गोहार लगाई है।


मामला हंसवर थानाक्षेत्र के जहां एक युवती को प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर समद पुत्र अब्दुर्रहमान निवासी भुलेपुर काफी दिनों से दुराचार कर रहा था जिससे प्रेमिका गर्भवती हो गई और प्रेमी समद से शादी करने की ज़िद करने लगी। धीरे-धीरे प्रेमिका जब 06 माह के गर्भ से हो गई तो प्रेमी समद के घर पर पहुंच कर शादी की ज़िद करने लगी। प्रेमिका का आरोप है कि समद के पिता अब्दुर्रहमान ने आने घर लार बुलाया और जब वो पहुंची तो अब्दुर्रहमान व दो अन्य व्यक्तियों ने ज़बरन उसे गाड़ी में बैठा कर काजीपुर नहर के पास राकेश के घर निकट यादव आटो वर्कशॉप ले गई जहां एक अन्य महिला द्वारा ज़बरन उसका गर्भपात करा दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि वो हंसवर थाना पर शिकायत लेकर गई लेकिन वहां विपक्षियो के दबाव में उसे अपमानित कर एक वीडियो बनवा कर भगा दिया गया। हंसवर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा लिखा जा रहा है लेकिन वो मुकदमा संख्या, धारा व आरोपियों की संख्या उन्हें नहीं पता है हालांकि उनका दावा है कि वो जुलूस में हैं।
बहरहाल प्रेम प्रसंग में प्रेमिका को धोखा देने वाले प्रेमी समद सहित प्रेमिका के 06 माह का गर्भ खराब कराने में जिन जिन की भी भूमिका हो उसकी जनचुपरांत उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

अन्य खबर

डेढ़ दशक पुराने गंभीर मामले के आरोपियों को वरिष्ठ अधिवक्ता ने शानदार बहस कर कराया दोषमुक्त

पुलिस कैसे करेगी तलवार बाज़ मनबढ़ों पर ठोस कार्यवाही जबकि पिता करता है अधिकारियों की सेवा !

महामाया मेडिकल कॉलेज में लड़कियों ने मारी बाज़ी, 85 छात्र छात्राएं बन गए डॉक्टर

error: Content is protected !!