अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) पूर्व निर्धारित समयानुसार मुख्य चुनाव आयुक्त ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का एलान कर दिया जिसके अनुसार जनपद की पांचो विधान सब्जा सीटों पर छठवे चरण अर्थात 03 मार्च को मतदान कराया जाएगा। अचार संहिता लागू होने के बावजूद नगर पालिका परिषद टाण्डा में निर्माण कार्यों का टेण्डर ओपन किया जा रहा है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद टाण्डा परिक्षेत्र का कायाकल्प करने ले उद्देश्य से दर्जनों निर्माण कार्य की नोविदायें आमंत्रित की गई थी। चुनाव आयोग द्वारा 3:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने की सूचना पर उक्त निर्माण कार्यों की निविदाओ को नगर पालिका द्वारा आननफानन में ओपन किया जाना लगा।
चर्चा है कि शनिवार बन्दी के बावजूद व अचार संहिता लागू होने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा टेक्नीकल बीड ओपन की जाने लगी जिससे ठेकेदारों में आक्रोश व्यापत हो गया। बताते चलेंकि निर्माण कार्य के लिए आमंत्रित ई टेंडर दो चरण में ओपन किया जाता है जिसका पहला चरण टेक्निकल व दूसरा चरण फाइनेंसियल होता है।आरोप है कि अचार संहिता लागू होने के बाद भी शाम 05 बजे के बाद भी टेक्निकल निविदा आमन्त्रित की गई जिसकी जानकारी ठेकेदारों के मोबाइल पर मैसेज आने से प्राप्त हुई।
बताते चलेंकि जनपद में छठवें चरण में आगामी 03 मार्च को सभी विधान सभा सीटों पर चुनाव होगा। अचार संहिता लागू होने के बाद निर्माण कार्य की मात्र टेक्निकल निविदा ओपन किये जाने से चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाना भी मकसद हो सकता है। मांग की गई है कि अचार संहिता लागू होने के बाद ओपन की गई निविदाओं को निरस्त किया जाए।
उक्त सम्बन्ध में ईओ डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ निविदाएं सुबह ओपन की गई थी लेकिन इस समय कोई निविदा ओपन नहीं कि गई है। ईओ का दावा सही मान लिया जाए तो ठेकेदारों के मोबाइलों व ईमेलों पर बिड ओपन होने का मैसेज कैसे आ रहा है। दूसरी तरफ अवर अभियंता सिविल से वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल नह8न उठा सका।