WhatsApp Icon

तहसील निरीक्षण पर मिली खामियों से नाराज़ डीएम ने लगाई फटकार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बुधवार को रसड़ा ब्लाक व तहसील का निरीक्षण किया और निरीक्षण में अनेक खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकरा लगाते हुए सख्त हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने अधूरे पड़े पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालयों को 25 मार्च तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी सबसे पहले ब्लाक मुख्यालय पहुंची जहां उन्होंने मनरेगा कार्यों, आवास निर्माण, पंचायत भवन निर्माण कार्य के अभिलेखों को सुक्ष्म तरीके से देखा और शिथिलता बरतने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी। इसके साथ ही ब्लाक के समस्त अभिलेखों को अपडेट रखने के साथ उसका रख-रखाव ठीक रखने का निर्देश दिये। तहसील में जांच के दौरान जहां उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान तैयार की जा रही मतदाता सूची को देखा तथा सख्त हिदायत दिया कि कटे हुए नामों को तत्काल सूची में जोड़ा जाय। इसके अतिरिक्त उन्होंने पेंशन, मत्स्य पालन, समूह गठन आदि के बारे में भी परखा और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर नवागत मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा, डीडीआे रामजीत राम सहित उपजिलाधिकारी मोतीलाल यादव, खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

मुम्बई के ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ा जन सैलाब – चन्द्रशेखर ने किया बड़ा एलान

टांडा में जुलूसे मोहम्मदी को सकुशल सम्पन्न कराने वाले अधिकारियों को किया गया सम्मानित

जलालपुर के लाल अमर शहीद वीरेंद्र कुमार पांडेय को दी गई श्रधांजलि

error: Content is protected !!