बलिया (नवल जी) आगामी होली त्योहार को और कोरोना वायरस को देखते हुए बलिया की जीआर पी काफी सतर्क और क्रियाशील दिखी । बलिया रेलवे स्टेशन पर एसओ जीआरपी अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में आज बलिया स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों में सघन चेकिंग की गई । साथ ही यात्रियों को जहां सामानों की देखरेख करने की सलाह दी गयी तो वही कोरोना वायरस से कैसे बचाव हो सकता है , इसके प्रति लोगो को जागरूक किया गया । थानाध्यक्ष जीआरपी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि इसके लिये तीन टीमो का गठन किया गया है जो अपने अपने निर्धारित स्टेशनों पर टीम के साथ सघन चेकिंग करते हुए लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक और सतर्क भी कर रहे है । कहा कि उप निरीक्षक शिव चंद यादव की टीम बलिया रेलवे स्टेशन पर , उप निरीक्षक सुबाष विश्वकर्मा की टीम रसड़ा स्टेशन,और उप निरीक्षक रमेश यादव की टीम सुरेमनपुर स्टेशन पर मुस्तैदी के साथ चेकिंग कर रही है । इसके अलावा थानाध्यक्ष जीआरपी अरविंद कुमार पांडेय द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्रो में कभी भी कही भी जांच की जा रही है।