हेल्प प्वाइंट टीम ने एक दर्जन गाँव के सैकड़ों जरूरतमंदों में वितरित किया ईद किट

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोविड 19 की महामारी के दौरान चल रहे लॉक डाउन के चौथे चरण में भी हेल्प प्वाइंट एनजीओ की हीरापुर टीम दर्जनों गाँव के सैकड़ों जरूरतमंदों तक लगातार राशन, सब्जियां व रोटियां पहुंचाई जा रही है। मंगलवार को हेल्प प्वाइंट एनजीओ की हीरापुर टीम ने लगभग एक दर्जन गाँव के सैकड़ों परिवारों को ईद किट वितरित किया। टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने हीरापुर में टीम के सदस्यों की पीठ थपथपा कर मनोबल बढ़ाया। हेल्प प्वाइंट अध्यक्ष आलम खान की अध्यक्षता व आफ़ताब आलम उर्फ बबलू खान के नेतृत्व में मानिकपुर, धौरहरा, नसीराबाद, औझीपुर, ज़ैनुद्दीनपुर, हरसम्हार, मुंडेरा, भूलेपुर, हंसवर, रसूलपुर, रामपुर, बरही आदि गाँव में ईद किट वितरित किया।हीरापुर टीम में मुख्य रूप से मोहम्मद शाहिद खान, मोहम्मद मोकीम खान, इमरान सिद्दीकी, एम.आर.बी स्कूल के मैनेजर मोहम्मद अहमद खान, शाद प्रधान धौरहरा, अमानुल्लाह खान, श्याम देव आदि वितरण के समय मौजूद रहे। हेल्प प्वाइंट एनजीओ टीम द्वारा लगभग पांच सौ जरूरतमन्दों तक सेवईं, चीनी, घी आदि पहुंचाया गया। वितरण के दौरान सभी का हाथ सेनिटाइज्ज़ कराया गया, तथा सोशल डिस्टेंडिंग का विशेष ध्यान भी रखा गया था।

आपको बताते चलेंकि हेल्प प्वाइंट एनजीओ की हीरापुर टीम आफ़ताब आलम उर्फ बबलू खान के नेतृत्व में लॉकडाउन के प्रथम चरण से ही जरूरतमंदों में बिना भेदभाव के आटा, चावल, दाल, तेल, घी, सब्जियां आदि पहुंचाई जा रही है। जिसमें शाहिद खान, मुकीम खान इमरान सिद्दीकी, मोहम्मद अहमद आदि की अहम भूमिका रही है।
बहरहाल हेल्प प्वाइंट एनजीओ की हीरापुर टीम ने राशन व सब्जियों के साथ ईद किट भी वितरित करने शुरू किया है। टीम जे सदस्यों की एस.डी.एम व सी.ओ ने मौके पर पहुंच कर पीठ थपथपाई। हीरापुर व आसपास के दर्जनों गाँव में हेल्प प्वाइंट एनजीओ के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना हो रही है।

इसे टच कर वितरण का विडियों देखें–

इसे टच कर जानिए कि किन शर्तों के साथ अब खोली जा सकती है दुकानें—

अन्य खबर

आबादी भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चला लाठी डंडा

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

error: Content is protected !!