हिंदुत्व के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करते थे स्व.रामबाबू गुप्ता – श्रधांजलि सभा में उमड़ी भीड़

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बजरंगदल के पूर्व जिला संयोजक,हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष राम बाबू के सातवीं पुण्य तिथि के भावपूर्ण अवसर पर टाण्डा विधानसभा के कैम्प कार्यालय पर श्रधांजलि शांति यज्ञ का कार्यक्रम सैकड़ों कार्यकताओं के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ श्याम बाबू ने कहा कि आज का दिन अम्बेडकरनगर के राजनीति में उथलपुथल कर स्वर्णिम इतिहास रचने का काम हुआ था जिसका परिणाम रहा कि भारत माँ पुनः विश्व गुरु के पद पर अग्रसर है यह जानकर हृदय प्रफ़ुल्लित होता है उन्होने राम बाबू का सपना उनके बलिदान ने पूरा किया उनका सपना धारा 370 समाप्त, राममन्दिर निर्माण, समान नागरिकता बिल जैसे विषयों के लिए हमेशा चिंता करने का काम करते थे आज यह सब पूरा होते देख निश्चित रूप से यह दिव्य आत्मा आनंदित हो रही होगी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिलीप सोनी ने कहा कि राम बाबू के साथ मुझे काम करने का अवसर मिला हिंदुत्व के लिए निःस्वार्थ भाव से काम करने का जो जज्बा राम बाबू जी मे देखा गया हम सभी को आज प्रेरणा लेनी चाहिए राम सूरत मौर्या,संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख दसरथ गुप्ता जी पुर्व युवा मोर्चा जिला अध्यछ दिनेश पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया आचार्य अजीत शास्त्री ने पूरे विधिविधान से इस शांति यज्ञ को सम्पन्न कराया कार्यक्रम में दीपक जायसवाल, जिला संयोजक आलोक चौरसिया,मण्डल अध्यक्ष सुग्रीम कन्नौजिया, राजेन्द्र निषाद, दान बहादुर यादव, विजयपाल, जंगबहादुर कन्नौजिया, बनबासी कल्याण आश्रम के प्रांत प्रमुख सुरेन्द्र,मांझी समाज के जिला महामंत्री सन्दीप मांझी, निखिल मोदनवाल, जनार्दन गुप्ता, पवन गुप्ता,रमेश यादव, डॉक्टर मायाराम, रामहित वर्मा, अंकित, अभिमन्यु अग्रहरी,रणविजय सिंह योगी, अनिल गौतम, सुनील मौर्या, विनोद गुप्ता, हरिओम गुप्ता, बृजेश मौर्य, प्रवीण साहू, कुलदीप, दुर्गेश पाठक, दीपक पंडित, विजय, गोविन्द अग्रवाल, रामजीत विश्वकर्मा, गुरुचरण, रंजीत गुप्ता, उमाभारती, शोभना, पुष्पा, मीरा कुमारी रूप कुमारी, रामकली, सहित सैकड़ों लोगों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किया

अन्य खबर

आबादी भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चला लाठी डंडा

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

error: Content is protected !!