WhatsApp Icon

हर्षित ने एहसान को ब्लड डोनेट कर साम्प्रदायिक ताकतों के मुँह पर मारा तमाचा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पूरे देश में जहाँ धर्म जाति क्षेत्र पर राजनीति व चर्चाएं हो रही हैं वहीं इन सब से काफी ऊपर उठकर हर्षित ने एहसानुल्लाह को रक्तदान कर साम्प्रदायिक ताकतों के मुंह पर करारा तमाचा लगाया है जिसकी पूरे क्षेत्र में भूरी-भूरी सराहना हो रही है।
आपको बताते चलेंकि हीरापुर निवासी एहसानुल्लाह का जनपद बस्ती में इलाज चल रहा है जिन्हें चिकित्सकों की सलाह पर उनके पुत्र व अन्य परिजनों ने खून दिया था। हसनाउल्लाह को डायलेसिस होने के कारण पुनः खून की जरूरत पड़ी तो उनके पुत्र अय्यूब ने हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष मो.अकमल से संपर्क किया। श्री अकमल के प्रयास से हयातगंज निवासी हर्षित ने हसनाउल्लाह के वास्ते उनके पुत्र अय्यूब को एक यूनिट रक्तदान किया। श्री अय्यूब ने हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष मो.अकमल व रक्तदाता हर्षित का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके पिता को ओ-प्लस (O+) खून की जरूरत समय रहते पूरी हुई अन्यथा उनकी डायलिसिस होना मुमकिन नहीं था। श्री हर्षित के उक्त सराहनीय कार्य की क्षेत्र में भूरी-भूरी सराहना हो रही है।

अन्य खबर

कब्रिस्तान के अंदर पॉलीथीन में फूल लाने पर कमेटी ने लगाई पाबंदी, एसडीएम ने की सराहना

राज्य स्तरीय ओपन महिला कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ कड़ा मुकाबला, कल होगा फाइनल

मखदूमनगर में इनामी जलसा व सामाजिक सुधार कार्यक्रम सम्पन्न

error: Content is protected !!