अम्बेडकरनगर: पूरे देश में जहाँ धर्म जाति क्षेत्र पर राजनीति व चर्चाएं हो रही हैं वहीं इन सब से काफी ऊपर उठकर हर्षित ने एहसानुल्लाह को रक्तदान कर साम्प्रदायिक ताकतों के मुंह पर करारा तमाचा लगाया है जिसकी पूरे क्षेत्र में भूरी-भूरी सराहना हो रही है।
आपको बताते चलेंकि हीरापुर निवासी एहसानुल्लाह का जनपद बस्ती में इलाज चल रहा है जिन्हें चिकित्सकों की सलाह पर उनके पुत्र व अन्य परिजनों ने खून दिया था। हसनाउल्लाह को डायलेसिस होने के कारण पुनः खून की जरूरत पड़ी तो उनके पुत्र अय्यूब ने हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष मो.अकमल से संपर्क किया। श्री अकमल के प्रयास से हयातगंज निवासी हर्षित ने हसनाउल्लाह के वास्ते उनके पुत्र अय्यूब को एक यूनिट रक्तदान किया। श्री अय्यूब ने हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष मो.अकमल व रक्तदाता हर्षित का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके पिता को ओ-प्लस (O+) खून की जरूरत समय रहते पूरी हुई अन्यथा उनकी डायलिसिस होना मुमकिन नहीं था। श्री हर्षित के उक्त सराहनीय कार्य की क्षेत्र में भूरी-भूरी सराहना हो रही है।
हर्षित ने एहसान को ब्लड डोनेट कर साम्प्रदायिक ताकतों के मुँह पर मारा तमाचा
