अम्बेडकरनगर: वैश्विक महामारी कोविड 19 को देखते हुए लाक डाउन के बीच जरूरतमंदों को स्प्रिचुवल फाउंडेशन जामिया सूफिया कैंपस दरगाह किछौछा शरीफ के चेयरमैन सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफी की सरपरस्ती में राशन किट वितरित किया गया। इस दौरान किछौछा दरगाह में राशन वितरण के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार टांडा, प्रदीप सिंह, कानूनगो हुसैन अहमद के साथ वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव मौजूद रहे। दूसरी तरफ पैगामे हक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भी रसद बांटा गया।
स्प्रिचुअल फाउंडेशन जामिया सूफिया के द्वारा राशन वितरण के दौरान मोहम्मद जावेद राइन, मोहम्मद इरफान, अभिषेक यादव बड़े बाबू, राकेश प्रजापति, बजरंगी लाल सोनी, मोहम्मद नदीम खान, मिस्टर अली, रेहान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद आमिर मौजूद रहे। रमजान माह में पड़ने वाले ईद पर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए वितरित किट में चावल, आटा, अरहर दाल, मटर दाल, चना दाल, शक्कर, रूह अफजा, सेवई, डालडा, घी, मसाला, हल्दी, चाय पत्ती, चना, नमक, आलू , प्याज पा कर लोग खुश रहे। इस दौरान पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य संस्था की तरफ से पौधा भी वितरित किया गया।दूसरी तरफ पैगामे हक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष व बसपा के किछौछा नगर अध्यक्ष अधिवक्ता दबीर अहमद 250 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई गई। उक्त अवसर पर अदीब राना, नौशाद खान,आसिफ, सरफराज शाह, एखलाक शाह, चंगेज खान आदि मौजूद रहे।
हेल्प प्वाइंट द्वारा ईद किट वितरण की वीडियों देखने के लिए इसे क्लिक करें—