अम्बेडकरनगर:शुक्रवार की सुबह सुबह गाँव के बाहरी छोर पर बने एक पोल्ट्री फार्म में भीषण आग लगने से सनसनी फैल गई। अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में पांच हज़ार से अधिक मुर्गियों के मरने की चर्चाएं हैं।
जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के आश्रफाबाद गाँव के बाहरी छोर पर बने राजेश सिंह के पोल्ट्री फार्म पर अज्ञात कारणों से शुक्रवार को सुबह भीषण आग लग गई। भीषण आग लगने से गाँव व आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण पास जाने का हौसला नहीं जुटा आप रहे थे। काफी देर बाद पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने ग्रामीणों के सहयोग से जब तक आग पर कबौ पाया तब तक लाखों के नुक्सान हो चुका था। पोल्ट्री संचालक के अनुसार पांच हज़ार से अधिक मुर्गियां आग की लपटों में झुलस कर मर चुकी है तथा पोल्ट्री फॉर्म पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। नायब तहसीलदार अरुण कुमार मौके पर पहुंच कर नुसकसान का आंकलन कर रहे हैं। सूचना पर आलापुर क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल, थानाध्यक्ष विवेक वर्मा, उप निरीक्षक सुरेश कुमार मु पुलिस बल के पहुंच गए थे।