पदौन्नति में आरक्षण समाप्त कर सुप्रीम कोर्ट ने मौलिक अधिकार का उलंघन-सरदार सेना
अम्बेडकरनगर: टाण्डा तहसील प्रांगण में मंगलवार को सरदार सेना ने प्रदर्शन करते हुए ‘सुप्रीम कोर्ट मुर्दाबाद’ व ‘ये आज़ादी झूठी है’ का नारा लगा कर राज्यपाल को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया।
प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने से नाराज़ सरदार सेना के जिलाध्यक्ष चन्द्रेश वर्मा के नेतृत्व व तहसील अध्यक्ष मनोज वर्मा की अध्यक्षता में जबरदस्त प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया। आक्रोशित सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने टाण्डा तहसील परिसर में ही “सुप्रीम कोर्ट मुर्दाबाद” व “ये आज़ादी झूठी है” का जमकर नारा लगाया। सूचना न्यूज़ टीम ने उक्त मामले की पुष्टि के लिए सरदार सेना के जिलाध्यक्ष चन्द्रेश वर्मा से जब वार्ता किया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पदौन्नति में आरक्षण समाप्त कर सुप्रीम कोर्ट ने मौलिक अधिकार का उलंघन किया है इसलिए राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया तथा सुप्रीम कोर्ट मुर्दाबाद का नारा लगाया गया।
बहरहाल टाण्डा तहसील परिसर में ये आज़ादी झूठी है और सुप्रीम कोर्ट मुर्दाबाद के लगे नारों से अधिवक्ताओं सहित क्षेत्रीय लोग अवाक हैं।