WhatsApp Icon

सराहनीय कार्य के लिए पीआरडी जवान को कोतवाली में सीओ ने किया सम्मानित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र के अतिव्यस्त ज़ुबैर चौराहा पर ट्राफिक को कड़ी मेहनत से कंट्रोल करने वाले पीआरडी जवान रफ़ीक को टाण्डा कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर द्वारा समानित किया गया। आपको बताते चलेंकि पीआरडी जवान रफ़ीक टाण्डा नगर के ज़ुबैर चौराहा व आस पास के क्षेत्रों में काफी मेहनत से वाहनों को पार करा कर ट्राफिक व्यवस्था को बहाल रखने में अहम भूमिका अदा करते हैं। सीओ श्री बहादुर द्वारा कई बार पीआरडी जवा रफ़ीक को स्वयं ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास करते देखा था जिसके कारण आज टाण्डा कोतवाली परिसर में बीट सिपाहियों की बैठक के दौरान सीओ अमर बहादुर नगद राशि भेंट कर पुरस्कृत किया।टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने भी पीआरडी जवान रफ़ीक की सराहना करते हुए होली उपहार स्वरूप नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर मौजूद सिपाहियों ने ताली बजा कर पीआरडी जवान रफ़ीक का हौसला बुलन्द किया। उच्च अधिकारियों से सम्मान प्राप्त करने वाले श्री रफ़ीक ने कहा कि अपना काम ईमानदारी से करने का प्रयास करता हूँ और अधिकारियों द्वारा कार्यों की सराहना करने से मनोबल बढ़ता है।

अन्य खबर

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव

काव्य संध्या व उत्कृष्ट सम्मान समारोह का भव्य हुआ आयोजन, सफाई कर्मियों को राजमंत्री ने किया सम्मानित

ठण्ड से मानव जीवन को बचाने की मुहिम शुरू, जामिया फाउंडेशन टीम ने जिला जेल में निरुद्ध कैदियों को भेंट किया कंबल

error: Content is protected !!