कन्या भ्रूण हत्या को शून्य करने के उद्देश्य से सभी गरीब असहायों की बहन बेटियों के विवाह कराने की कसम लेने वाले वरिष्ठ समाज सेवी धर्मवीर सिंह बग्गा के नेतृत्व व सेवाहि धर्मा: बैनर के तले आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह का विशाल मंच पुनः सरयू तट के किनारे स्थित मेला गार्डेन के मैदान पर सजाया जाएगा। सर्वधर्म सामूहिक विवाह के 17वें कार्यक्र की तैयारियां काफी जोरशोर से की जा रही है। सामूहिक विवाह में प्रतिभाग करने वाले परिजनों व बहन बेटियों के अभिभावकों के साथ सेवाहि धर्म: टीम की निरीक्षण बैठक शुक्रवार को मेला गार्डेन पर ही सम्पन्न हुई। वरिष्ठ समाजसेवी श्री बग्गा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई उलट बैठक में आगामी 26 जनवरी को होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा तय हुआ। बताते चलेंकि 26 जनवरी 2020 दिन रविवार को अपराह्न 03 बजे राष्ट्रगान से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा जिसके बाद अतिथियों के मनोरंजन के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। लगभग 4:30 बजे विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को अवध सम्मान से प्रतिभूति कोया जाएगा और शाम 5:00 बजे से शुभ विवाह का कार्यक्रम शुरू होगा जिसके उपरांत प्रीतिभोज का आयोजन होगा। देर शाम में ही बहन बेटियों की विदाई पूर्ण सम्मान व उपहार भेंट कर की जाएगी। सर्वधर्म सामूहिक विवाह के 17वें कार्यक्रम में भी पूर्व कार्यक्रमों की तरह हज़ारों लोगों के भोजन की व्यवस्था की जाएगी।