WhatsApp Icon

संदिग्ध हालत में पंखें से झूलता मिला महाराष्ट्र के युवक का शव

Sharing Is Caring:

बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा नगर के स्टेशन रोड स्थित शिवम गली में गुरूवार को सबेरे लगभग 7 बजे बंद कमरे में छत के पंखे से संदिग्ध हालत में युवक का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के साथ रह रहे साथियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। संदिग्ध आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका और नहीं उसके साथ रह रहे दो साथियों ने इस संबंध में पुलिस को कोई जानकारी दी। महाराष्ट्र प्रदेश के सुखदेव रोड लोहरा सागली के निवासी पोटल शंकर शालूके का पुत्र शरद पोटल शालूके 25 पिछले लगभग 10 महीनें से नगर में सोने-चांदी के आभूषणों की गलाई का कार्य करता था। वह अपने दो अन्य साथियों आकाश भारत कूरे तथा मयूर गणपति के साथ एक ही मकान में रहता था। बताते हैं कि गुरूवार की सबेरे लगभग 6 बजे वह अपने घर से बाहर लोगों से बात करते हुए देखा गया और उसके बाद वह अपने किराये के मकान में चला गया। इसी बीच न जाने कब उसने फांसी लगा लिया पता नहीं चल सका। लगभग 7 बजे जब उसके साथियों ने कमरे के बंद दरवाजे को खोलवाने की कोशिश की और दरवाजा न खुलने पर जब लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में उसका शव छत के पंखे से लटकता हुआ मिला। तत्काल सूचना पाकर  प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय ने पुलिस संग शव को पंखे से उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने युवक के शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट तो बरामद नहीं की किंतु उसके जेब से एक मोबाइल, पैसे, आधार कार्ड बरामद किया। युवक किन परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दी पुलिस जांच में जूट गई है।

अन्य खबर

रात्रि में माँ से झगड़ा कर बेटी ने घाघरा में लगाई छलांग, मित्र पुलिस ने बचाई जान

नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक से राहत, गौशाला भेजे गए दर्जनों गोवंश

भाजपा जिला महामंत्री की पिटाई के मामले में जिला इकाई की जमकर हुई किरकिरी, भारी पड़ा दबंग भूमाफिया

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.