बलिया (अखिलेश सैनी) शासन के आदेश के बाद भी स्कूल खुलने की वजह से बुधवार को पढ़ने जा रही कक्षा 6 की दो छात्राओं की मौत सड़क हादसे में हो गयी। घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई तथा मृत छात्राओं के परिजनों को सहायता देने की मांग पर अड़े है।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के मद्देनजर 2 अप्रैल तक स्कूल कालेज, माल्स इत्यादि बंद करने का स्पष्ट आदेश दिया है। इस क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी सख्त आदेश दे रखा है। बावजूद इसके निजी स्कूल संचालक मनमानी कर रहे है।
नतीजतन बुधवार को उभांव थाना क्षेत्र के मदर जमीला कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा देने के लिए जा रही भुवारी निवासी सोनम (12) पुत्री पिंटू व अंशु (13) पुत्री जसवंत राम की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया। नाराज ग्रामीणों ने नगरा बिल्थरा रोड मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। मौके पर उभांव, रसड़ा भीमपुरा व नगरा की पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी रसड़ा तथा उप जिलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।