औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में नगर पालिका प्रशासन के सहयोग से सभासदों द्वारा लगातार गरीब व असहायों में कम्बल वितरित किया जा रहा।
नगर पालिका परिषद टाण्डा के वार्ड नंबर 20 की सभासद यासमीन द्वारा अपने आवास के समीप कैम्प लगा कर दर्जनों वृद्ध व असहाय महिलाओं व पुरुषों में कम्बल का वितरण किया गया। सभासद यासमीन ने सूचना न्यूज़ से वार्ता करते हुए कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष रेहाना अंसारी के मार्गदर्शन में गरीब असहाय लोगों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से कम्बलों का वितरण किया जा रहा है तथा वृद्ध महिलाओं व दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर कम्बल भेंट किया गया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए कम्बलों के अतिरिक्त अपने पास से भी कम्बलों का वितरण कर सामाजिक दायित्वों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। कम्बल वितरण के दौरान कई सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहें।
वृद्ध महिलाओं व दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर भेंट किया जा रहा है कम्बल
