अम्बेडकरनगर: देश के सभी महानगरों शहरों सहित जनपद में भी तीन सप्ताह का लॉक डाउन बुधवार से शुरू हो चुका है। लॉक डाउन के पहले दिन ही लॉक डाउन के आदेश की अवहेलना करने वाले 11 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत तीन मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के सख्त निर्देश के बाद भी सड़कों पर नज़र आए 400 वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें 19 वाहनों की चालान की गई जबकि 06 वाहनों को सीज़ किया गया। पीआरओ सेल के अनुसार जनपद की सीमा सील करने के लिए कुल 52 स्थानों पर बैरियर व नाका बन्दी की गई है जबकि 56 वाहनों को आकस्मिक सेवाओं के लिए पुलिस द्वारा परमिट जारी किया गया है।
बहरहाल लॉक डाउन के पहले दिन ही आधा दर्जन वहानों को सीज करने के साथ 11 वाहनों की चालान कर उनसे 4400 रुपये उसूले गए तथा अधारा 188 के तहत तीन मुकदमा पंजीकृत कर 11 लोगों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की गई है।
अम्बेडकरनगर में कोरोना को लेकर आई बड़ी राहत वाली खबर – इसे टच कर पढिये पूरी रिपोर्ट