लाखों की जाली नोट के साथ पाँच शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार

Sharing Is Caring:

रिपोर्ट तौफ़ीक़ खान बस्ती

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के एकसड़ा पुल के पास से एसओजी और पुलिस की टीम ने 5 लोगों को अरेस्ट किया, इन के पास से पुलिस ने 1 लाख 81 हजार 2 सौ रूपए की जाली नोट बरामद की, इन नोटों को देख कर कोई भी आसानी से असली-नकली का फर्क नहीं बता सकता , सभी जाली नोट 200 की थी, बरामद सभी जाली नोटों का नम्बर 9CG790501 था, एक ही नम्बर की नोट होने की वजह से ये जाली नोट पकड़ में आए, जब पुलिस ने इन से पूछ ताछ की तो पता चला की यू ट्यूब के माध्यम से इन्होंने जाली नोट बनाना सीखा, इन के पास से पुलिस ने 74 पेज अर्ध निर्मित नोट, 15 पीस कटे नोट, 20 पेज नोट छापने के, लैपटाप प्रिंटर बरामद किया, पकड़े गए अभियुक्त गणेश मौर्या, अजय यादव, अमृत सेन, विजय प्रकाश, अभय श्रीवास्तव बस्ती और अम्बेडकरनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, इस गैंग का मास्टरमाइंड गणेश मौर्या है, जिसने यूट्यूब से नकली नोट छापने की जानकारी हासिल की, इस के बार पहले यह अकेले ही नकली नोट छाप कर चलाता था, बाद में इस ने अपनी 5 लोगों की गैंग बना ली, पिछले एक साल से इन्होंने काफी मात्रा में नकली नोट छाप कर मार्केट में चलाया है, ये गैंग नोटों को दुगना करने के नाम पर भी कई लोगों से ठगी कर चुका है, ये गैंग ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में सक्रिय रहता था, रात के समय नकली नोटों को चलाते थे, जिससे आसानी से इन्हें कोई पकड़ न कसे, जो भी पैसा इन को मिलता था उस को बराबर-बराबर बांट लेते थे, पुलिस ने धारा 489-A, 489-B, 489-C, 489-D के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

अन्य खबर

विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वालों दो अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने भेजा जेल

सपा ने घोषित किया कटेहरी प्रथम उपचुनाव का प्रत्याशी

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

error: Content is protected !!