बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा स्थानीय सरोज रॉयल एकेडमी के डायरेक्टर पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा रसड़ा क्षेत्र के असहाय जनों में वितरण हेतु कोतवाली व तहसील प्रशासन को क्रमशः 200 व 60 कुल 260 खाद्यान्न से भरे पैकेट (झोले) सौंपा गया। जिसमें आटा, चावल,सब्जी,तेल आदि शामिल किया गया था। इस दौरान उन्होंने लोंगो से फिजिकल सोसल डिस्टेंसिग का भी ध्यान देने तथा कोरोना को जड़ से मिटाने के सरकार के संकल्प को अपनाने का आह्वान आम जनों से किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने लोंगो से कोरोना जैसी महामारी से अपने व सम्पूर्ण समाज को बचाने के लिए सभी से अपने घरों में रह कर लाक डाउन को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान दौरान श्री सिंह ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों व प्रशासनिक आदेशों का पालन करने का भी संकल्प दिलाया। इस मौके पर कोतवाली में कोतवाल सौरभ कुमार राय व तहसील में एसडीएम मोती लाल यादव,नायब तहसीलदार शैलेश कुमार आदि ने सहयोग की सराहना की।