WhatsApp Icon

रात्रि में तिराहा पर अकेली हूँ और मुझे डर लग रहा है—

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: अकबरपुर पटेल तिराहा पर रात्रि लगभग 1:30 बजे अकेली खड़ी महिला ने डायल-112 पर फ़ोन करके कहा कि मैं अकेली हूँ और मुझे डर लग रहा है। महिला की गोहार पर मात्र चन्द मिनट में पहुँची पुलिस टीम ने उसे सुरक्षित उसके घर तक पहुँचाया जिसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है।
महिला पीआरवी संख्या-2552 कोतवाली अकबरपुर को बीती रात्रि 1.37 बजे इवेन्ट संख्या- 0504 पर सूचना मिली कि कॉलर रंजना अकेली पटेल चौराहा पर है और डरी हुई है तथा अपने घर जाना चाहती है।
उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी अल्प समय में मौके पर पहुंते तो पाया कि रंजना पत्नी रमेश गौतम निवासी ग्राम पहराजपुर कोतवाली टाण्डा का अपने सास सासुर से परिवारिक विवाद हो गया था जिस कारण रंजना देवी नाराज होकर घर से माइके के लिए चल दी लेकिन रात्रि का समय होने के कारण कोई साधन नहीं मिल पाया व रात्रि होने के कारण महिला को डर लगने लगा। पीआरवी कर्मी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कालर रंजना पत्नी रमेश गौतम निवासी ग्राम पहराजपुर थाना कोतवाली टाण्डा को अपने पीआरवी वाहन से घटना स्थल से 15 किमी दूर उसके घर पहराजपुर ले जाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। महिला पीआरवी कर्मी द्वारा रंजना देवी व उसके सास ससुर से समझाया बुझाया गया कि आपस में विवाद न करें। पीआरपी कमांडर चन्दन सिंह, सब कमांडर निकिता सिंह, सब कमांडर रीमा व पायलट दिवाकर प्रसाद के उक्त कार्य की क्षेत्र में सराहना रही रही है। आपको बताते चलेंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत दिनों निर्देश दिया था कि रात्रि में कोई महिला कहीं भी फंस जाए तो डायल 112 की मदद लेकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकती है।

अन्य खबर

24 घंटा बाद संदिग्ध हालत में मिला कक्षा 09 की छात्रा का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फुटबॉल प्रेमियों की फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, केजीएन व आज़ाद एफसी के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, पेनल्टी से हुआ फैसला

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, दरवाज़ा तोड़कर निकाली गई लाश

error: Content is protected !!