WhatsApp Icon

रमज़ान शुरू होने के पूर्व बज़्मे अशरफ ने दलित बस्तियों में वितरित किया रसद

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोविड-19 में हुए लॉक डाउन के दौरान लगातार रसद व भोजन पैकेट वितरण कर रहे ऑल इंडिया बज़्मे अशरफ़ की टीम ने पवित्र माह रमज़ान के प्रारम्भ होने से पहले ही सभी जरूरतमंदों के घरों में रसद पहुँचाने का प्रयास किया। ऑल इंडिया बज़्मे अशरफ ने किछौछा में स्थित दलित बस्तियों में विशेष रूप से रसद पहुंचाने का काम पवित्र माह रमज़ान शुरू होने से पहले पूरा कर लिया। दलित बस्ती में स्थित बौद्ध बिहार के पास लगभग 100 जरूरतमंद परिवारों को आटा, चावल, दाल, तेल, आलू, नामक आदि वितरित किया। रसद पाकर जरूरतमंद परिवारों ने ऑल इंडिया बज़्मे अशरफ़ की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। वितरण अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा चेयरमैन के प्रतिनिधि सैय्यद गौस अशरफ मौजूद रहे और उन्होंने ऑल इंडिया बज़्मे अशरफ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी इंसान भूखा नहीं रहना चाहिए।
आपको बताते चलेंकि ऑल इंडिया बज़्मे अशरफ के अध्यक्ष सैय्यद हैदर किछौछवी, नेशनल जरनल सेक्रेटरी सैय्यद आरफ अशरफ किछौछवी, उपाध्यक्ष सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू, जोनल प्रेसिडेंट सैय्यद मो.नफीस आदि पूरी टीम के साथ प्रतिदिन दरगाह में फंसे जायरीनों को 15 सौ भोजन की पैकेट वितरित करते चले आ रहे हैं तथा साथ ही साथ स्थानीय लोगों में रसद की पैकेट का वितरण हो रहा है जिससे स्थानीय व जायरीनों में कोई भी भूखा ना रहने पाए।

अन्य खबर

जिलाधिकारी ने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के साथ किया बैठक, फार्मर रजिस्ट्री पर विशेष ज़ोर

टाण्डा के लाल को काशी विद्यापीठ ने दिया विशेष मानद सम्मान, बधाइयों का दौर जारी

वसीम हत्याकांड के सभी आरोपियों को अदालत ने साक्ष्य अभाव में किया दोषमुक्त

error: Content is protected !!