अम्बेडकरनगर: थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कठमोरवा में युवा बसपा नेता धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरु भाई ने ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक के साथ मनरेगा मजदूरों एवं प्रवासी श्रमिकों को मास्क वितरित किया। मालूम हो बसपा नेता ने गांव में पहुँचकर इटौरा ढोलीपुर में मनरेगा श्रमिक एवं प्रवासी मजदूरों को मास्क वितरित किया। ग्राम पंचायत बभनपुरा के पूर्व प्रधान एवं कोटेदारके साथ ग्राम पंचायत देवलर ग्रामपंचायत अल्लीपुर वर्जी ग्राम पंचायत कमालपुर पिकार ग्राम पंचायत निजामपुर, रतिगरपुर में धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरु भाई ने चौदह सौ मास्क वितरण किया। इस दौरान धीरेंद्र कुमार ने कहा कि घर में रहें सुरक्षित रहें, बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर मास्क, रुमाल या गमछा लगाकर निकले। खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी संक्रमण से बचाएं। देश संकट से गुजर रहा है इसमें हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए जिससे कोरोना वायरस जैसे वायरस से बचा जा सके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि लाक डाउन का पूर्णतया पालन करें व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखें। मौके पर बसपा सेक्टर अध्यक्ष निरंजन लालचंद कुमार अनिल गौतम राकेश कुमार रमेश पांडेय आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।