(रिपोर्ट:तौफ़ीक़ खान बस्ती)
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बस्ती मेडिकल कालेज का शुक्रवार को निरीक्षण करते हुए कहा कि डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए मेडिकल कालेज बनाए जा रहे हैं, 26 नए मेडिकल कालेज बनने जा रहे हैं, जिनमें से 5 मेडिकल कालेज बन गए, बाकि प्रक्रिया में हैं, यह सरकार का बहोत बड़ा कदम है जिससे आने वाले समय में डाक्टरों की कमी नहीं रहेगी।मायावती के आर्थिक सर्वे पर किए गए ट्वीट के सवाल पर मंत्री ने कहा की आप पिछले तीन साल का देख लें जब से मोदी जी की सरकार आई है,तब से उत्तर प्रदेश में प्रति कैपिटल आय बढ़ी है, और देश की भी प्रति कैपिटल इंकम बढ़ी है।
मंत्री के प्रोग्राम के लिए लोगों को दिन में 12 बजे से ही मेडिकल कालेज में बिठाया गया था, लेकिन मंत्री जी शाम में लगभग 6 बजे मेडिकल कालेज पहुंचे, मेडिकल कालेज में प्रोग्राम खत्म होने के बाद सभा में आए ग्रामीण लंच बाक्स पर टूट पड़े, लंच वितरित वालों को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा, सभा में आए लोगों का कहना है की दिन में ही बुला लिया गया और शाम हो गई, न तो चाय मिली न पानी और जब लंच पैकेट दिया आज रहा है तो एक पैकट पर दस दस लोगों को गिरते देखा जा जा रहा है।