WhatsApp Icon

भीषण ठण्ड में कम्बल पाकर खिल उठा छात्रों व जायरीनों का चेहरा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में सामाजिक दायित्यों को पूर्ति करने के उद्देश्य से एआईएमआईएम के बैनर पर जायरीनों को कम्बल वितरित किया गया जबकि टाण्डा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा स्कूल के बच्चों के द्वारा गरीब परिजनों में कम्बल पहुंचवाने का काम लगातार जारी है।
अत्याधिक ठण्ड को ध्यान में रखते हुए टाण्डा नगर पालिका प्रशासन लगातार गरीब असहायों में कम्बलों का वितरण कर रहा है तथा वास्तविक जरूरत मंदों तक कम्बल पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष रेहाना अंसारी स्वयं विद्यालयों में जा कर शिक्षकों के माध्यम से गरीब परिजनों को चिन्हित कर उन्हें कम्बल उपलब्ध करा रही हैं।टाण्डा नगर में संचालित आर्यकन्या विद्यालय में 23 छात्राओं के साथ कई दाइयों व चपरासियों को कम्बल उपलब्ध कराया गया। दूसरी तरफ एआईएमआईएम के बैनर पर विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में जायरीनों को कम्बल उपलब्ध कराया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से एआईएमआईएम कार्यकर्ता शब्बीर सहाब, सरफराज खान, सलमान, जिलानी, रेहान, मुस्ताक, मारूफ, फुरकान, सोनू, मुजीब, सद्दाम, सलीम खादिम, ज़ाहिद आदि मौजूद रहे।
बहरहाल अत्याधिक ठण्ड को देखते हुए शासन के निर्देश पर तहसील, ब्लाक, नगर पालिका, नगर पंचायत सहित राजनीतिक पार्टियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार कम्बल वितरण किया जा रहा है।

अन्य खबर

24 घंटा बाद संदिग्ध हालत में मिला कक्षा 09 की छात्रा का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फुटबॉल प्रेमियों की फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, केजीएन व आज़ाद एफसी के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, पेनल्टी से हुआ फैसला

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, दरवाज़ा तोड़कर निकाली गई लाश

error: Content is protected !!